इस्लामाबाद: पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस उर्वा होकेन ने स्वरा भास्कर पर हमला बोला है। उन्होंने स्वरा द्वारा पाकिस्तान को एक 'असफल राज्य' कहने पर आपत्ति जताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। उर्वा ने स्वरा को याद दिलाते हुए कहा कि आप ही ने 2015 में पाकिस्तान को अपने द्वारा घूमे गए सभी देशों में सबसे अच्छा देश करार दिया था और आज आप अपनी ही बात से पलट गईं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को बैन कर दिया था।
उर्वा ने अपने ट्वीट में कहा, 'पाकिस्तान वही देश है जिसे आपने 2015 में खुद के द्वारा घूमे गए सभी देशों में 'सबसे अच्छा देश' करार दिया था। यह मुल्क बीते कुछ सालों में सभी क्षेत्रों में बेहतर ही हुआ है चाहे वह लोगों के बड़े दिल की बात हो या अपने मेहमानों के स्वागत की।'
उर्वा ने स्वरा को 'पद्मावत' की याद दिलाते हुए कहा एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आप महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि आप एक कड़वी शख्सियत बन गई हैं। ये सारी बातें उस देश की नागरिक कर रही है जिसने खुद अपनी ही फिल्मों पर बैन लगाया है जैसे कि 'पद्मावत'। इसलिए महिला सशक्तिकरण के बारे में बात न करें।'
उर्वा ने आगे कहा, 'यह आपको एक जाहिल शख्सियत के रूप में दिखाता है जो अपने ही बयानों में विरोधाभासी है। यह एक असफल देश नहीं है बल्कि आप कुछ एक असफल शख्सियत बन गई हैं। एक असाधारण देश की नागरिक की तरफ से।'
उर्वा के ट्वीट पर अभी तक स्वरा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना यह है कि उर्वा की बातों का स्वरा भास्कर क्या जवाब देती हैं।
Latest Bollywood News