A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पाकिस्तान कोर्ट ने 'हिंदी मीडियम' स्टार सबा कमर पर मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने के खिलाफ आरोप तय किए

पाकिस्तान कोर्ट ने 'हिंदी मीडियम' स्टार सबा कमर पर मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने के खिलाफ आरोप तय किए

पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को 'हिंदी मीडियम' में नजर आईं अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ यहां एक ऐतिहासिक मस्जिद में 'डांस वीडियो' की शूटिंग से संबंधित मामले में आरोप तय किए।

akistan court frames charges against hindi medium actress saba qamar for making video of dance in m- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SABAQAMARZAMAN akistan court frames charges against  hindi medium actress saba qamar for making video of dance in mosque

पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को 'हिंदी मीडियम' में नजर आईं अभिनेत्री सबा कमर के खिलाफ यहां एक ऐतिहासिक मस्जिद में 'डांस वीडियो' की शूटिंग से संबंधित मामले में आरोप तय किए। संबंधित मामला पिछले साल दर्ज हुआ था। 

न्यायिक मजिस्ट्रेट जावेरिया भट्टी की अदालत में आरोप तय होने के दौरान कमर और गायक बिलाल सईद मौजूद रहे। दोनों पर वजीर खान मस्जिद (लाहौर के पुराने शहर में) को अपवित्र करने का आरोप है। 

डायरेक्टर विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी सोनी ने की सीक्रेट शादी, बेटी कृष्णा का रिएक्शन आया सामने

मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष को अगली सुनवाई के दौरान 14 अक्टूबर को अपने गवाह पेश करने का निर्देश दिया। दोनों आरोपियों ने अदालत के समक्ष दोष कबूल नहीं किया और कहा कि वे मुकदमा लड़ेंगे। 

सबा कमर ने कहा, ''मस्जिद में कोई डांस या संगीत नहीं हुआ। मुझे इस मामले में झूठा फंसाया गया है।'

उल्लेखनीय है कि लाहौर पुलिस ने पिछले साल सबा कमर और सईद के खिलाफ लाहौर के पुराने शहर में स्थित मस्जिद वजीर खान को कथित रूप से अपवित्र करने का मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार दोनों कलाकारों ने एक डांस वीडियो बनाकर मस्जिद को अपवित्र किया। 

Latest Bollywood News