नई दिल्ली: अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' इन दिनों काफी विवादों में छाई हुई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से पंजाब नाम और इसमें जहां भी पंजाब शब्द का इस्तेमाल किया है उन सभी डायलॉग्स को भी हटाने का आदेश दिया गया है। इसी को लेकर बॉलीवुड और सेंसर बोर्ड के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। लेकिन अक्सर फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन पर विवाद खड़ा किया जा सकता था।
इसे भी पढ़े:- शाहिद कपूर की ‘उड़ता पंजाब’ आखिर क्यों हैं विवादों में, जानिए एक क्लिक में
‘उड़ता पंजाब’ पर बोले राहुल, अनुराग कश्यप ने दी चेतावनी
अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर के अभिनय से सजी 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज’ को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निलहानी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अनिल कपूर एक स्कूल टीचर के किरदार में दिखे थे जबकि जूही चावला ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में करिश्मा कपूर एक ऐसी छात्रा के किरदार में नजर आई थीं जो अपने शादीशुदा अध्यापक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही थीं। जबकि देखा जाए तो फिल्म में एक टीचर और छात्रा के रिश्ते पर प्रश्न चिह्न लगा दिया गया है। साथ ही फिल्म का गाना ‘खड़ा है खड़ा है सर पे तेरे आशिक खड़ा है’ अनिल कपूर और जूही चावला पर फिल्माया गया ये गाना काफी बोल्ड था।
इसी फिल्म में और भी कई ऐसे गानें, सीन्स थे जिन पर बवाल किया जा सकता था। जैसे ‘मैं मालगाड़ी तू ध्क्का लगा’ भी अनिल और जूही पर ही फिल्माया गया था। इस गानें में भी इन दोनों के बीच काफी बोल्ड स्टेप किए गए थे।
अगली स्लाइड में देखिए और कौन-कौन सी ऐसी फिल्में बनाई हैं पहलाज ने:-
Latest Bollywood News