A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अनिल कपूर, जॉन अब्राहम स्टारर 'पागलपंती' इस तारीख को होगी रिलीज, हुआ खुलासा

अनिल कपूर, जॉन अब्राहम स्टारर 'पागलपंती' इस तारीख को होगी रिलीज, हुआ खुलासा

अनीज बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' छह दिसंबर की जगह 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को एक बयान में कहा कि फिल्म को पहले घोषित तारीख से पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा। 

<p>anil kapoor</p>- India TV Hindi anil kapoor

नई दिल्ली: अनीज बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' छह दिसंबर की जगह 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को एक बयान में कहा कि फिल्म को पहले घोषित तारीख से पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा। 

फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है और इसमें अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी हैं। 

फिल्म 'पागलपंती' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और कुमार मंगत पाठक व अभिषेक पाठक की पैनोरमा स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। 

इसके सह-निर्माता आदित्य चौकसी और संजीव जोशी हैं।

Latest Bollywood News