A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Pagalpanti First Look Posters: अनिल कपूर से जॉन अब्राहम तक, 'पागलपंती' करती दिखी पूरी स्टार कास्ट

Pagalpanti First Look Posters: अनिल कपूर से जॉन अब्राहम तक, 'पागलपंती' करती दिखी पूरी स्टार कास्ट

इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला अहम रोल निभा रहे हैं।

John Abraham and Anil Kapoor in Pagalpanti first look posters- India TV Hindi John Abraham and Anil Kapoor in Pagalpanti first look posters

मल्टीस्टारर मूवी 'पागलपंती' के कई पोस्टर सामने आए हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला अहम रोल निभा रहे हैं। इन पोस्टर्स में सभी कैरेक्टर्स के लुक और रोल को रिवील किया गया है। 

इन पोस्टर्स में सभी स्टार्स के लुक बेहद फनी है। ये फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। 

Laal Kaptaan box office collection day 1: सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पोस्टर्स की बात करें तो जॉन लंबे समय बाद कॉमेडी करते दिखाई देंगे। वो इस मूवी में राज किशोर का किरदार निभाएंगे। अनिल कपूर को वाई-फाई भाई, अरशद वारसी को जंकी और पुलकित सम्राट को चंदू के रोल में देखेंगे। 

इलियाना डिक्रूज 'संजना', कृति खरबंदा 'जान्वी', उर्वशी रौतेला 'काव्या' और सौरभ शुक्ला 'राजा साहेब' के किरदार में नज़र आएंगे।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 24 साल हुए पूरे, काजोल ने वीडियो शेयर कर बताया आज भी करती हैं ये काम

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स पहले भी रिलीज किए जा चुके हैं। 

फिल्म निर्माता अनीस बज्मी का कहना है कि वो अपनी फिल्मों में कलाकारों को महज इस वजह से नहीं लेते कि पोस्टर में उनके चेहरे दिखा सकें। अगर मूवी में 7 से 10 कलाकार हैं तो इसका मतलब यह है कि फिल्म में 7 से 10 कैरेक्टर हैं। उन्हें ऐसा महसूस करना चाहिए कि यह उनकी अपनी फिल्म है। 

Flashback Friday: करिश्मा कपूर- मंदिरा बेदी ने शेयर किया अपनी 90s की फोटो

अनीस ये भी मानते हैं कि मल्टीस्टारर फिल्मों को बनाना काफी मुश्किल भी होता है। कलाकारों के डेट्स को मैनेज कर शूटिंग करना पड़ता है।

Latest Bollywood News

Related Video