‘पैडमैन’ से डरे संजय लीला भंसाली, अक्षय से की गुजारिश- 'पद्मावत' के साथ न रिलीज करे अपनी फिल्म
'पैडमैन' फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है।
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ की टक्कर की खबर तो सभी को थी, लेकिन अब पैडमैन की रिलीज तारीख टाल दी गई है। अब यह फिल्म 25 जनवरी नहीं 9 फरवरी को रिलीज होगी। आज संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा- ''संजय लीला भंसाली के लिए ये जरुरी है कि वो 'पद्मावत' को जल्द से जल्द रिलीज करें, इसलिए मैं अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज को बदलने के लिए तैयार हो गया। 'पैडमैन' अब 9 फरवरी को रिलीज होगी।' वहीं भंसाली ने कहा, ''पद्मावत' काफी मुश्किलों के बाद बनी है, हमने तय किया कि इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन हमने अक्षय कुमार से 'पैडमैन' की रिलीज डेट को बदलने का निवेदन किया, और वो मान गए, जिसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।''
ये दूसरी बार है जब अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट बदली गई है। इससे पहले यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अय्यारी की रिलीज को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने ओपनिंग कमाई करने के चक्कर में फिल्म की रिलीज तारीख 25 जनवरी कर दी थी। अब जब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई तो एक बार फिर से पैडमैन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख बदल दी है। अब एक बार फिर से अक्षय का मुकाबला नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ से होगा। इस फिल्म का मुकाबला लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से भी होगा।
बता दें इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है, इस फिल्म में अक्षय और सोनम के अलावा राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं।