जम्मू: 'पद्मावत' फिल्म का विरोध लगातार जारी है। विरोध और विवाद के बीच कल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का विरोध सिर्फ राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहा है। अब ये विरोध जम्मू तक पहुंच गया है।
विरोध कर रहे उपद्रवियों के एक समूह ने बुधवार को जम्मू के एक सिनेमा थियेटर में तोड़-फोड़ की और यहां तक कि उसे जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म का प्रदर्शन गुरुवार को केनाल रोड स्थित थियेटर में होने वाला है।
प्रदर्शनकारियों ने वहां फर्नीचर व अन्य सामग्रियों को तोड़ दिया और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते प्रत्यक्षदर्शियों और थियेटर कर्मचारियों ने इसे बुझा दिया। पुलिस ने बाद में इन प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया।
Latest Bollywood News