A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अरे वाह! फिल्म ‘फुकरे’ से प्रचलित यह शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हुआ शामिल

अरे वाह! फिल्म ‘फुकरे’ से प्रचलित यह शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हुआ शामिल

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में फिल्म 'फुकरे' से खासे प्रचलित हुए शब्द को शामिल कर लिया गया है। इससे फिल्म के कलाकार बेहद खुश हैं...

Fukrey Poster- India TV Hindi Fukrey Poster

मुंबई: फिल्म 'फुकरे' से प्रचलित हुए शब्द 'जुगाड़' को ऑक्सफोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नवीनतम अपडेट में शामिल कर लिया है, जिसका अर्थ है 'सीमित संसाधनों को अभिनव तरीके से उपयोग कर समस्या को सुलझाना।' फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर के जरिए इस खबर को साझा करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने फुकरों के ऐसे जीने का तरीका स्वीकार लिया है। इसिलए यह साबित हो गया है कि उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है।’

फिल्म के अभिनेता पुल्कित सम्राट ने कहा, ‘आज का पाठ जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है। फुकरों का अब क्लब में शामिल होने की प्रतीक्षा है।’ फिल्म की अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने कहा कि यह काफी मजेदार है।

फिल्म में चूचा का किरदार निभा रहे वरुण शर्मा ने कहा, ‘जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है। इसिलए तो कहते हैं कि उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायाम है।’

फिल्म के अभिनेता अली फजल ने ट्विटर पर कहा, ‘फुकरों के लिए एक बड़ा दिन, शब्द जुगाड़ ने डिक्शनरी में बनाई जगह.. वो भी ऑक्सफोर्ड वाली। सुझाव के तौर पर इसे प्रयोग करे- 'भाई, कल्ले थोड़ा जुगाड़'।’

मंजोत सिंह उर्फ लली ने कहा, ‘जुगाड़ अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है। फुकरों का अब क्लब में शामिल होने की प्रतीक्षा है। उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है।’

फिल्म का दूसरा भाग 'फुकरे रिटनर्स' 8 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है।

Latest Bollywood News