विदेश में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर लंबे समय बाद इस फिल्म में आएंगे नजर, इस दिन रिलीज होगी मूवी
पिछले एक साल से ऋषि कपूर विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस फिल्म में वह ओमकार के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म 'झूठा कहीं का' में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर ओमकार कपूर का कहना है कि उनके सह-कलाकार अभी भी दिल से बच्चे हैं और उनके साथ काम के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। ओमकार कपूर मुंबई (Mumbai) में फिल्म 'झूठा कहीं का' के गाने 'फंक लव' की लांचिंग के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनके सह-कलाकार सनी सिंह, सनी लियोनी और निर्देशक समीप कांग भी मौजूद थे।
पिछले एक साल से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर (66) 'झूठा कहीं का' में ओमकार कपूर के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में ऋषि कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए ओमकार ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि उनकी बीमारी के बाद व एक लंबे अंतराल के बाद उनकी यह फिल्म आएगी। मुझे लगता है कि दर्शक उन्हें ऑनस्क्रीन देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे। हम उम्मीद कर रहे थे कि ऋषि सर फिल्म के प्रोमोशन में हमारे साथ शामिल होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।'
अभिनेता ने आगे कहा, 'ऋषि जी के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। वह अभी भी दिल से बच्चे हैं इसलिए हमारी फिल्म के सेट पर वह बहुत मस्ती किया करते थे। उन्होंने वास्तव में मेरे साथ अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग के दौरान के कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। इसके अलावा, मैंने इस फिल्म में उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है।'
इसी 19 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म में ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, सनी सिंह, ओमकार कपूर, निमिषा मेहता और रुचा वैद्य हैं।
Also Read:
कार्तिक आर्यन ने खरीदा नया घर, स्ट्रगल के दिनों में यहीं पेइंग गेस्ट बनकर रहते थे
लंबे बालों में रणवीर सिंह को पहचानना हुआ मुश्किल, वायरल हो रही है पुरानी तस्वीर