बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार ने आज इंस्टाग्राम पर नुसरत की दिलचस्प तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नुसरत भरूचा दो बड़े लंच बॉक्स के साथ नजर आ रही हैं। नुसरत ने मैरून साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहना है। उन्होंने हाथों से दो बड़े लंच बॉक्स पकड़े हैं और तस्वीर में वो मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने लिखा है- इस तरह नुसरत भरूचा लंच बॉक्स के सेट पर आती हैं, सॉरी मेरा मतलब है राम सेतु के सेट पर।
अक्षय कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'राम सेतु' से अपने फर्स्ट लुक को साझा किया है। अभिनेता ने मंगलवार से इस फिल्म के लिए शूटिंग करनी शुरू कर दी है। इसे अपने खास फिल्मों में से एक बताते हुए अक्षय ने खुलासा किया है कि वह फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता इसमें लंबे बालों और आंखों में चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रशंसकों से अपने लुक पर प्रतिक्रिया मांगी है।
अक्षय तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखते हैं, "मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू होता है। हैशटैगरामसेतु की शूटिंग शुरू होती है।
फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में हूं। इस लुक पर आपके विचार जानना चाहूंगा क्योंकि मेरे लिए यह हमेशा से काफी मायने रखा है।"
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा हैं। फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी।
Latest Bollywood News