'प्यार का पंचनामा' (2011) की सफलता के साथ ही अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी वीडियो या फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां के साथ एक चैलेंज स्वीकार करते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो एक डायलॉग की डबिंग है, जिसमें कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। नुसरत और उनकी मां आंख बंद करके इशारों में बता रही हैं कि लॉकडाउन में उनमें से कौन क्या कर रहा है।
इसमें कई सवाल पूछे गए हैं, जैसे- कौन लॉकडाउन को सच में एन्जॉय कर रहा है? कौन बर्तन धोने से सोशल डिस्टेंसिंग कर रहा है? किसकी नींद पूरी नहीं होती है? रिमोट का कंट्रोल सबसे ज्यादा कौन करता है? सबसे ज्यादा वीडियो कॉल कौन करता है? लॉकडाउन प्लेलिस्ट किसकी बढ़िया है? कौन सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर तरीके से कर रहा है? घर का राशन कौन अच्छे से मैनेज करता है? फैमिली और फ्रैंड्स से सबसे ज्यादा कौन बातें कर रहा है?.. इसके अलावा और भी मजेदार सवाल-जवाब हैं, जो मां-बेटी की इस जोड़ी ने किए हैं।
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो लॉकडाउन टेस्ट, लेकर क्वारंटीन का नाम।'
इससे पहले भी नुसरत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी मां और दादी के साथ घर में बैठकर सब्जियां काटने में उनकी मदद कर रही थीं।
Latest Bollywood News