अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी ओरिजिनल हॉरर मूवी-छोरी के अंदरूनी संसार की एक झलक दिखलाई। फिल्म की पहली डरावनी झलक यकीनन सिहरन पैदा कर रही है। टीजर देखकर तो यही लग रहा है कि स्त्री के बाद हमें एक और अच्छी हॉरर मूवी देखने को मिलेगी। नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी नवंबर में रिलीज होगी।
हॉरर फिल्म के प्रेमी दर्शक एक रोमांचक सफर के लिए कमर कस चुके हैं और हमें यकीन है कि यह मोशन पोस्टर देखने के बाद उन्हें अब फिल्म से बेसब्री का इंतजार है।
छोरी एक आगामी हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म लपछापी की रीमेक इस फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज के साथ नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Latest Bollywood News
Related Video