मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने इसमें कई महिलाओं के साथ अपने संबंधों को लेकर भी खुलकर बात की है। इन्हीं में से पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के बारे में भी जिक्र किया गया है। दरअसल नवाजुद्दीन और निहारिका फिल्म 'मिस लवली' में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी बायोग्राफी में बताया कि उनके और निहारिका के काफी करीबी संबंध थे। लेकिन अब इस मामले पर निहारिका ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि नवाजुद्दीन अपनी आत्मकथा बेचने के लिए एक महिला का शोषण और अपमान कर रहे है। निहारिका अभिनेता के उस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी कि उसका निहारिका के साथ प्रेम संबंध था।
निहारिका ने एक बयान जारी कर स्वीकार किया कि अभिनेता के साथ उनके रिश्ते थे लेकिन उनके नवाजुद्दीन के द्वारा दी गई जानकारियां हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा, "नवाज और मैं वर्ष 2009 में 'मिस लवली' की शूटिंग के दौरान रिश्ते में थे और यह कुछ ही महीने चला। इसलिए जब उन्होंने मुझे बैडरूम में मोमबत्तियों की रोशनी में मोहित करने वाली बताया तो इस पर मैं केवल हंस सकती हूं।" निहारिका ने आगे कहा, "नवाज वास्तव में अपनी किताब बेचना चाहते हैं और वह ऐसा करने के लिए एक महिला का शोषण और अपमान करने के लिए भी तैयार हैं।"
नवाज ने लिखा है कि निहारिका के साथ उसका संबंध लगभग डेढ़ वर्ष तक चला। हालांकि निहारिका का कहना है कि जो कुछ भी इसमें लिखा गया है वह मेरी जानकारी के बिल्कुल बाहर है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहूंगी नवाज एक बेहतरीन अभिनेता हैं, लेकिन एक्टिंग की अपनी यह कला वह पर्दे तक ही सीमित रखें।"
Latest Bollywood News