नई दिल्ली: 'सूरज डूबा है' और 'धूम मचा ले धूम' जैसे गीतों को गाकर लोकप्रिय हुईं अदिति सिंह शर्मा का कहना है कि लंबे अरसे से अपना संगीत जारी करने की उनकी इच्छा रही है। अदिति ने आईएएनएस को बताया, "छह फरवरी को बॉलीवुड में बतौर पाश्र्व गायिका मैं 10 साल पूरे कर लूंगी। मैंने 40 से ज्यादा हिंदी फिल्म के गाने गाए हैं। मैं लंबे अरसे से अपना संगीत लाना चाह रही थी।"
उन्होंने कहा, "यह कुछ खास है जिसे मैं 'अपना' कह सकती हूं। ऐसे गाने हैं जिन्हें मैं बहुत पसंद करती हूं और मैं बस उम्मीद कर सकती हूं कि लोगों को सुनने में उतना ही अच्छा लगेगा जितना कि मुझे उन गीतों पर काम करके लगा।"
पिछले साल नवंबर में पहला सिंगल 'आजा माही वे' रिलीज होने के बाद अब वह दूसरा गाना 'दस्स जा कसूर' लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि यह गाना एक लड़की का दिल टूटने और उसके उन सवालों के बारे में है, जिनका जवाब उसे नहीं मिला।
Latest Bollywood News