A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर नीरज काबी ने कही ये बात

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर नीरज काबी ने कही ये बात

नीरज काबी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि मेरे लिए शेरनी एक रवैया है। यह लैंगिक पक्षपात नहीं है। इसलिए, मैं एक पुरुष को भी शेरनी या एक महिला को शेरनी कहूंगा।"

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर नीरज काबी ने कही ये बात- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/NEERAJKABI विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर नीरज काबी ने कही ये बात

अभिनेता नीरज काबी को लगता है कि 'शेरनी' (बाघिन) शब्द एक द्रष्टिकोण को परिभाषित करता है और इसलिए इसे लिंग-विशिष्ट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

नीरज ने कहा, "मेरे लिए शेरनी एक रवैया है। यह लैंगिक पक्षपात नहीं है। इसलिए, मैं एक पुरुष को भी शेरनी या एक महिला को शेरनी कहूंगा।"

विद्या बालन-स्टारर 'शेरनी' हाल ही में डिजिटल रूप से सामने आई और काबी कलाकारों में शामिल हैं।

'मिस्टर इंडिया' से 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' तक, अमरीश पुरी ने हिंदी सिनेमा को दिए यादगार किरदार

उन्होंने कहा, "शेरनी साहस का एक द्रष्टिकोण है और बिना गिरे या पीछे देखे, और बिना रुके अकेले चलने की शक्ति है .. चाहे कुछ भी हो जाए। इसलिए, मेरे लिए यह गुण रखने वाला कोई भी पुरुष या महिला एक शेरनी है।"

'शेरनी' में विद्या बालन आदमखोर बाघिन की तलाश में एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं। काबी एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो अभावग्रस्त व्यवस्था का हिस्सा है।

अमिताभ बच्चन से मजबूरी में जो लगाई थी शर्ट में गांठ, वहीं बन गया फैशन, एक्टर से जानें पूरा किस्सा

अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण और बृजेंद्र कला भी हैं।

--आईएएनएस

Latest Bollywood News