मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को बुधवार को पेश होने के लिए समन भेजा था। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि अभिनेता ने मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। 47 वर्षीय अभिनेता ने एक हफ्ते का समय मांगते हुए कहा है कि वह इस समय व्यक्तिगत मामलों में व्यस्त हैं। एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता को ड्रग से जुड़े मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया था। अब उनकी उपस्थिति के लिए नए सिरे से तारीख की घोषणा होगी।
13 नवंबर को ब्यूरो ने लगभग 7 घंटे तक रामपाल से पूछताछ करने के ठीक एक महीने बाद दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने ड्रग से संबंधित मामले में उनके ऑस्ट्रेलियाई दोस्त पॉल बार्टेल को गिरफ्तार करने के बाद अभिनेता से पूछताछ की थी।
बार्टेल कथित रूप से ड्रग पेडलर एगिसियलोस डेमेट्रीड्स के साथ नियमित संपर्क में थे, जिसे एनसीबी ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। एगिसियलोस रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएल के भाई हैं।
(इनपुट- आईएएनएस)
Latest Bollywood News
Related Video