A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्सक्लूसिव: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कानूनी नोटिस भेजकर एक्टर पर लगाए 'संवेदनशील आरोप'

एक्सक्लूसिव: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कानूनी नोटिस भेजकर एक्टर पर लगाए 'संवेदनशील आरोप'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कानूनी नोटिस भेजकर तलाक और रखरखाव की मांग की है। यह नोटिस 7 मई को भेजा गया था और नवाज़ुद्दीन हाल ही में यूपी के बुढ़ाना में अपने गृहनगर पहुंचे हैं।

nawazuddin siddiqui - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कानूनी नोटिस भेजकर तलाक और रखरखाव की मांग की है। उनके वकीलों ने इंडिया टीवी से पुष्टि की है कि नोटिस वास्तव में इसलिए भी भेजा गया है, क्योंकि उन दोनों के रिश्ते में गंभीर समस्याएं हैं। कानूनी फर्म के अनुसार, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर लगाए गए आरोप संवेदनशील हैं।"

नवाजुद्दीन और आलिया की शादी को 11 साल बीच चुके हैं। आलिया ने आरोप लगाया है कि पिछले कई सालों से उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं।

इंडिया टीवी से कंफर्म करते हुए आलिया सिद्दीकी के वकील अभय सहाय और मोहित मुदगल (लॉ फर्म बीसी दासगुप्ता एंड कंपनी) ने कहा कि आलिया के निर्देश पर नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भेजा गया है। ये कानूनी नोटिस 22 पन्नों का है, जो नवाज और उनके परिवार के खिलाफ कई आरोपों को बताता है। आलिया और उनके वकील ने कानूनी नोटिस की प्रति शेयर करने से इनकार कर दिया। कहा गया है कि उनके बीच के मुद्दे व्यक्तिगत हैं, लेकिन ये कहना पर्याप्त है कि नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं।

आलिया ने नोटिस के माध्यम से नवाजुद्दीन से तलाक और पर्याप्त रखरखाव की मांग की है। नवाजुद्दीन को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए एडवोकेट्स द्वारा 07.05.2020 को नोटिस भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। आलिया ने खुद नवाजुद्दीन को भी नोटिस भेजा था, लेकिन उस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

आलिया के वकील अभय सहाय ने वीडियो भी रिलीज किया है: 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक लेने के फैसले के पीछे कोई एक वजह नहीं थी, बल्कि आलिया को नवाज के साथ कई परेशानियां थीं। सभी कारण बेहद गंभीर थे।

2009 में नवाज और आलिया ने थामा था हाथ

बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया ने साल 2009 में एक-दूसरे का हाथ थामा था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम अंजलि से बदलकर आलिया रख लिया था। उनकी शादी को 11 साल हो गए थे। दोनों को एक बेटा और एक बेटी हैं।

14 दिनों के लिए क्वारंटीन में है एक्टर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार की अनुमति के बाद नवाजुद्दीन अपने परिवार के साथ मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में स्थित अपने घर पर पहुंच चुके हैं। उन्हें 25 मई तक क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। वो खुद की गाड़ी में अपनी मां, भाभी और भाई के साथ घर पहुंचे हैं। एक्टर ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी है।

Latest Bollywood News