A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आखिर क्यों 50 करोड़ के बजाय 50 लाख रुपये वाली फिल्म करना चाहते हैं नवाजुद्दीन

आखिर क्यों 50 करोड़ के बजाय 50 लाख रुपये वाली फिल्म करना चाहते हैं नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अब तक के फिल्मी करियर में लगभग हर तरह के किरदार को पर्दे पर उतार चुके हैं। नवाजुद्दीन को उन हस्तियों में से एक जहां जाता है जिन्हें दर्शकों ने कॉमेडियन और विलन दोनों ही रूपों में पसंद किया है। इसके अलावा चाहे....

nawaz- India TV Hindi nawaz

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अब तक के फिल्मी करियर में लगभग हर तरह के किरदार को पर्दे पर उतार चुके हैं। नवाजुद्दीन को उन हस्तियों में से एक जहां जाता है जिन्हें दर्शकों ने कॉमेडियन और विलन दोनों ही रूपों में पसंद किया है। इसके अलावा चाहे दिग्गज लेखक सआदत हसन के किरदार को फिल्म 'मंटो' में जीवंत करना हो या फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में अब तक का सबसे 'बेशर्म' किरदार हो, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं, जो अब तक राज रहे पहलुओं को उजागर करने का काम कर रही हैं। जहां मौजूदा दौर में बड़े बजट में बनी फिल्म 'बाहुबली' ने भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक नई मिसाल पेश की है, वहीं बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवाजद्दीन का कहना है कि किसी फिल्म को करने का फैसला वह उसके बजट, उससे जुड़े निर्देशक या कलाकारों को देख कर नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म चाहे कितनी ही बड़ी हो या इससे चाहे कितने ही मशहूर निर्देशक जुड़े हों, लेकिन जब तक उन्हें फिल्म समझ में नहीं आती, वह नहीं करते हैं।

नवाजुद्दीन के मुताबिक, "अगर कोई कहता है कि यह 50 करोड़ रुपये के बजट वाली या 70 करोड़ रुपये बजट वाली फिल्म है, तो मैं उसे छोड़ दूंगा और 50 लाख रुपये बजट वाली फिल्म करूंगा, क्योंकि संतुष्टि मेरे लिए बहुत मायने रखती है। शायद 50 करोड़ रुपये की फिल्म मुझे अपनी अभिनय क्षमता के उस नए पहलू को दिखाने का मौका न दे, जो एक छोटे बजट की फिल्म दे सकती है।" अभिनेता ने कहा, "अगर कहानी सुनकर मुझे अंदर से कुछ अलग महसूस नहीं होता है, तो मैं इसे नहीं करूंगा..बजट चाहे जो भी हो।" वर्ष 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश'  से आगाज करने वाले नवाजुद्दीन ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्यन को लेकर शाहरुख का बड़ा बयान, अगर ऐसा किया तो काट देंगे होंठ

जहां नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म 'मंटो' पहले ही कान्स फिल्म महोत्सव में तारीफें बटोर चुकी है, वहीं फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का ट्रेलर देखने पर आपको पता चलेगा कि नवाजुद्दीन इस फिल्म में कितने बोल्ड अवतार में हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा, "'बाबूमोशाय..' बहुत अजीब और टेढ़ी-मेढ़ी फिल्म है। मैं नहीं जानता कि कितने लोग इसे पसंद करेंगे, क्योंकि हमें हल्की-फुल्की, सौम्य या देशभक्ति की फिल्में देखने की आदत है, लेकिन यह फिल्म सारी सीमाओं को तोड़ती है।"

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News