A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिलीज हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'अद्भुत' का टीजर

रिलीज हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'अद्भुत' का टीजर

सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अदभुत' ऐलान कर दिया है।

Adbhut- India TV Hindi Image Source : SONY PICTURES रिलीज हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'अद्भुत' का टीजर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जिन्हें सेक्रेड गेम्स, मुन्ना माइकल, मंटो और किक जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना है, अभिनेता एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म  'अदभुत'  ऐलान कर दिया है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा जैसे कलाकार शामिल हैं।

यह दूसरी बार है जब सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने शब्बीर खान के साथ हाथ मिलाया है। खान निर्देशित एक्शन फिल्म निकम्मा जिसमें अभिमन्यु दासानी के साथ इंटरनेट सनसनी शर्ली सेतिया और शिल्पा शेट्टी हैं, यह फिल्म 2022 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

फिल्म निर्माता और निर्देशक शब्बीर खान ने कहा, "यह सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और मेरी तरफ बनाई यह दूसरी फिल्म है।"

निकम्मा के बाद खान जब सिनेमाई अनुभवों और रचनात्मक निर्देशन की बात आती है, तो हम हमेशा एक ही शानदार विकल्प के तौर होते हैं। फिल्म के मेकर्स ने कहा, "हम इस कहानी को लेकर समान रूप से उत्साहित हैं जो नवाजुद्दीन, डायना, श्रेया और रोहन जैसे पावरहाउस सितारों की एक टुकड़ी को एक साथ सजी है। हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बड़े पैमाने पर जोड़ेगी।''

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी फिल्म 'अद्भुत' के टीजर को इंस्टाग्राम पर साझा किया जहां वह फिल्म के उनके साथी-कलाकार नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अलौकिक थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' की शुरुआत कर दी है।

यहां देखें टीजर

Latest Bollywood News