मुंबई: पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए गए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने आज कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिर्पोटिंग हुई उससे वह बहुत व्यथित हैं। उस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियांे ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया।
शाह ने आज एक टीवी चैनल से कहा, मेरा नाम नसीरूद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती जो मैंने कही थी।
उन्होंने कहा, घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है। वे खबर को अलग रूप देने की स्थिति में हैं। मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की बड़ाई में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं।
Latest Bollywood News