अपने करियर में कई फिल्मों को अपनी अदायगी से लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा कर देने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन हैं। साल 1980 में फिल्म हम पांच से लेकर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट तक में नसीरुद्दीन शाह ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया है। ऐसा कहते हैं कि किसी सफल कलाकार के करियर में जितनी फिल्में नहीं हैं उससे ज्यादा नसीरुद्दीन शाह के पास अवॉर्ड्स हैं। नसीरुद्दीन शाह की फिल्में और उनसे जुड़े किरदार से तो हर फिल्म प्रेमी वाकिफ होगा मगर क्या आप जानते हैं कि अभिनेता की निजी जिंदगी और उनकी लव लाइफ किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं हैं। तो आइए नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन पर जानते हैं उनके लव लाइफ की कहानी।
साल 1975 जब रत्ना पाठक शाह की पहली बार मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। उस वक्त रत्ना कॉलेज की स्टूडेंट थीं और नसीरुद्दीन शाह पुणे के चर्चित फिल्म संस्थान एफटीआईआई में पढ़ा करते थे। एक बार दिए एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने बताया कि उनकी मुलाकात में पहली नजर में होने वाले प्यार जैसा कुछ नहीं था। दोनों की मुलाकात सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने नाटक 'संभोग से संन्यास तक' के दौरान हुई थी। इसी नाटक का रिहर्लस करने के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई। रत्ना बताती हैं कि उनके रिश्ते में एक अजीब बात थी, पहले दिन की मुलाकात में दोनों की दोस्ती भी नहीं हुई थी, लेकिन दूसरे ही दिन से दोनों ने साथ घूमना भी शुरू कर दिया था।
रत्ना और नसीरुद्दिन शाह करीब 7 साल से एक दूसरे को डेट करते रहे और फिर साल 1982 में दोनों ने शादी कर ली। रत्ना और नसीर के दो बेटे हैं इमाद शाह और विवान शाह। विवान भी एक अभिनेता है और चंद फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने अपने नाम कई अवार्ड्स किए हैं। वह नेशनल अवार्ड, फिल्मफेयर, पद्मश्री और पद्म भूषण अपने नाम कर चुके हैं। हम पांच, मासूम, करमा, इजाजत जैसी सुपरहिट फिल्मों से नसीरुद्दीन शाह ने ऑडियन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। वह आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में नजर आए थे।
Latest Bollywood News