जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शक थियेटर्स का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को छुट्टी के दिन मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, मगर सोमवार को दर्शक कम दिखाई दिए।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, "मुंबई सागा ने सोमवार को 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले शुक्रवार को 2.82 और शनिवार को 2.40 और रविवार को 3.52 करोड़ कमाए थे। चार दिन में कुल 10.23 करोड़ की कमाई हुई है।"
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं। गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है।
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'मुंबई सागा' पर जॉन अब्राहम ने कहा था, "अभी कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। किसी को भी यकीन नहीं है कि अगले दिन क्या होगा। हम यहां विशेषज्ञ नहीं हैं। हम थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि 'मुंबई सागा' को बड़े पर्दे की जरूरत है।"
अभिनेता शूटआउट एट वडाला और फोर्स सहित कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
Latest Bollywood News