बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सेक्शन 153A, 295A और 124A के तहत FIR दर्ज हुई है। मुनावर अली उर्फ साहिल ने केस दर्ज कराया है। आज ही बांद्रा कोर्ट ने मुंबई पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए आज ही केस दर्ज कर लिया है।
कंगना और रंगोली को एफआईआर की कॉपी भेजी गई है। दोनों को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। उन्हें अगले सोमवार और मंगलवार (26 और 27 अक्टूबर) को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कंगना के ट्वीट और न्यूज चैनलों पर दिए गए बयानों के आधार पर यह आदेश जारी किया था।
अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया था कि कंगना ने कलाकारों को हिंदू कलाकार और मुस्लिम कलाकार में बांटने की बात कही थी। उन पर सांप्रदायिक घृणा और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई थी।
Latest Bollywood News