Mumbai Drug Bust LIVE: आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन को 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में भेजा गया
गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी ने गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था और कुछ लोगों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया।
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सहित अन्य सभी आरोपियों को तीन दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है। एनसीबी की तरफ से पैरवी कर रहे वकील एएसजी अनिल सिंह ने इस मामले के लिए की गहन जांच किए जाने की वकालत की, जिसके मद्देनजर कोर्ट से 9 दिनों की एनसीबी कस्टडी की मांग की गई थी। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने आर्यन खान समेत अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को तीन दिन की कस्टडी देते हुए 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
Live updates : mumbai cruise ship drug party live updates
- October 04, 2021 6:20 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
अन्य 5 आरोपियों को भी कोर्ट ने दी 3 दिन की NCB कस्टडी
मुंबई की अलदाल ने इस मामले में गिरफ्तार अन्य पांच आरोपियों - विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
- October 04, 2021 6:11 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
एनसीबी ने अन्य आरोपियों के लिए मांगी 9 दिन की हिरासात
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य पांच आरोपियों के लिए कोर्ट से 9 दिन की हिरासत की मांग की है।
- October 04, 2021 6:01 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों को 7 अक्टूबर तक मिली हिसासत के बाद, NCB दफ्तर में बढ़ी हलचल
आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों को 3 दिन की NCB की कस्टडी में भेजे जाने के बाद NCB दफ्तर में फिर हलचल बढ़ गई है। फिलहाल कोर्ट से तीनों को NCB दफ्तर लाया जायेगा। कल हॉलिडे कोर्ट में NCB ने जो ड्रग्स मामले में सीजर और वेराइटी ऑफ ड्रग्स को लेकर बात कही थी आज उसी को स्पेसिफिक तरीके से कोर्ट में रखा गया।
- October 04, 2021 5:49 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा
- October 04, 2021 5:31 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में मांगी आर्यन खान की जमानत
आर्यन खान की ओर से पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि मेरे मुवक्किल से कोई पदार्थ जब्त नहीं किया गया है। यदि मेरा मुवक्किल जमानत पर रिहा होता है, तो वह एनसीबी द्वारा जांच में शामिल होने के लिए उपलब्ध होगा।
- October 04, 2021 5:18 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
एनसीबी के वकील ने की मामले की गहन जांच की मांग
एनसीबी की तरफ से पैरवी कर रहे वकील एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी आर्यन खान को जहाज पर इनवाइट किया गया, वह वहां उन लोगों के बीच मौजूद था, जिन्हें ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। उनके और अन्य लोगों के बीच नशीली दवाओं के बारे में बातचीत हो रही थी। एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि इसलिए इन सभी बातों की गहन जांच होनी चाहिए।
- October 04, 2021 4:57 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
किला कोर्ट में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ चल रही है सुनवाई
क्रूज पर रेव पार्टी केस में इस वक्त किला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन की कस्टडी मांगी। NCB ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेजा से भी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की। वहीं, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में दलील दी कि पार्टी में आर्यन को इनवाइट किया गया था। मानशिंदे ने कहा कि आर्यन के दोस्त ने इनवाइट किया था। आर्यन के पास कोई बोर्डिंग पास नहीं था। आर्यन के बैग से किसी तरह की ड्रग्स नहीं मिली। जबकि अरबाज मर्चेंट के पास से छह ग्राम चरस मिली थी।
- October 04, 2021 4:20 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
आर्यन खान के वकीन ने सतीश मानेशिंदे अपने मुवक्किल को बताया निर्दोष
आर्यन खान की ओर से पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि उनके मुवक्किल से कोई भी नशीले पदार्थ जब्त नहीं किया गया है जो एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन है। यदि किसी अन्य व्यक्ति (सह-आरोपी) से कोई पदार्थ जब्त किया जाता है जो मेरे मुवक्किल को हिरासत में लेने का कोई आधार नहीं बनाता है।
- October 04, 2021 3:52 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
एनसीबी ने आरोपियों की 9 दिन की हिरासत की मांग की है
मुंबई की एक अदालत में एनसीबी की ओर से पैरवी कर रहे एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 8सी, 20, 27 और 35 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के तहत 5 और की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें अदालत के समक्ष प्रस्तुत गया है। एनसीबी ने आरोपियों की 9 दिन की हिरासत मांगी है।
- October 04, 2021 3:20 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
एनसीबी की टीम आर्यन खान को लेकर पहुंची किला कोर्ट
रेव पार्टी में गिरफ्तार आर्यन खान समेत तीन आरोपियों की आज किला कोर्ट में पेशी हुई है। एनसीबी की टीम ने तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लेकर आई है। क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद कल गिरफ़्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत लाए गए।
- October 04, 2021 2:58 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
एनसीबी ने क्रूज शिप की ली तलाशी
एनसीबी अधिकारियों की एक टीम ने मुंबई में क्रूज शिप की तलाशी ली, जहां ड्रग्स जब्त किए गए थे। 8 और लोगों को हिरासत में लिया गया।
- October 04, 2021 2:23 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंची एनसीबी की टीम
कोर्ट में पेशी से पहले आर्यन खान व अन्य आरोपियों को जेजे अस्पताल ले जाया गया।
Image Source : yogen shah - October 04, 2021 2:21 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
शाहरुख खान बांद्रा में आए नज़र
बेटे आर्यन खान की कोर्ट में पेशी से पहले शाहरुख खान बांद्रा इलाके में अपनी कार में नज़र आए।
Image Source : yogen shah - October 04, 2021 12:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
एनसीबी आर्यन खान और अन्य को लेकर कोर्ट रवाना हुई
आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों को लेकर एनसीबी की टीम दफ्तर से निकल चुकी है। थोड़ी देर बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- October 04, 2021 11:37 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
आर्यन खान सहित तीनों आरोपियों से फिर हो रही है पूछताछ
आर्यन खान सहित बाकी सभी आरोपियों से पूछताछ एनसीबी दफ्तर में हो रही है। आज आर्यन, मुनमुन और अरबाज के साथ 5 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- October 04, 2021 6:45 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
एनसीबी ने ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया
मुंबई में रविवार देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है।
- October 04, 2021 6:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
आर्यन खान के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(पीटीआई)
- October 04, 2021 6:38 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
आठों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक, सभी आठ आरोपियों (आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा) को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
(पीटीआई)