एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं । वो आए दिन अपने फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। आज फ्रेंडशिप-डे है। इस खास मौके पर मौनी ने अपने दोस्तों संग एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘अंखियां मिलाऊं' पर मौनी रॉय ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मौनी के साथ सभी माधुरी दीक्षित के गाने ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं' पर मस्तीभरे एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा- “3 nincompoop। हैप्पी फ्रेंडशिप डे एवरीवन”। मौनी के वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बहुत क्यूट दिख रही हैं'। वहीं, अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आपको भी हैप्पी फ्रेंडशिप डे मैम'।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में मौनी रॉय का गाना ‘बैठे-बैठे' रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ अंगद बेदी नजर आए हैं। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मौनी और अंगद की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा मौनी जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।
पढ़ें बॉलीवुड की अन्य खबरें-
Latest Bollywood News