A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अस्पताल से डायरेक्शन, तो कोई एक्टर बनते बनते रह गया, फिल्मी दुनिया के Inspirational लोग

अस्पताल से डायरेक्शन, तो कोई एक्टर बनते बनते रह गया, फिल्मी दुनिया के Inspirational लोग

सपनों की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं और हजारों चेहरे एक उम्मीद और सपने को पाले चले आते हैं। मगर इनमें से कुछ बिरले ही होते हैं जो अपने सपने को खास मुकाम दे पाते हैं।

anurag basu

अनुराग बासु:

एक वक्त था जब अनुराग बासु कैंसर से जूझ रहे थे। फिल्म तुम सा नहीं देखा (इमरान हाशमी और दिया मिर्जा) के सेट पर उन्हें पता लगता है कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी हिम्मत देखिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रुकने दी। वो डिक्टाफोन (बोले हुए शब्दों को टाइप करने वाली मशीन) से निर्देशन करते रहे और फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी की। बाद में जब उन्होंने कैंसर से जीती तो उन्होंने कई और शानदार फिल्में बनाई।

अगली स्लाइड में पढ़ें शाहरुख खान के बारे में

Latest Bollywood News