A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अस्पताल से डायरेक्शन, तो कोई एक्टर बनते बनते रह गया, फिल्मी दुनिया के Inspirational लोग

अस्पताल से डायरेक्शन, तो कोई एक्टर बनते बनते रह गया, फिल्मी दुनिया के Inspirational लोग

सपनों की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं और हजारों चेहरे एक उम्मीद और सपने को पाले चले आते हैं। मगर इनमें से कुछ बिरले ही होते हैं जो अपने सपने को खास मुकाम दे पाते हैं।

anurag kashyap

अनुराग कश्यप:

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड का ट्रेंड बदलकर रख दिया और ऑफ-बीट सिनेमा को जन्म दिया। अनुराग का फिल्मी सफर भी प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने उड़ान और लंचबॉक्स जैसी फिल्में बनाकर साबित कर दिया कि सिर्फ ऑन-बीट सिनेमा में ही दम नहीं है, अगर आप कुछ हटकर सोचते हैं और उसे बेहतरी के साथ लोगों के सामने पेश कर सकते हैं तो उसे भी पसंद किया जा सकता है। वो अपनी फिल्मों के लिए कभी स्टार के पीछे नहीं भागे बल्कि उन्होंने सिर्फ सही टैलेंट को अपनी फिल्म में जगह दी।

अगली स्लाइड में पढ़ें अनुराग बासु के बारे में

Latest Bollywood News