मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘पैड मैन’ पिछले कुछ समय से खूब सुर्खियों में छाई हुई है। अब इस को लेकर भारत के दिग्गज सिनेमेटोग्राफर पी.सी.श्रीराम ने शुक्रवार को एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अक्षय की फिल्म 'पैड मैन' की शूटिंग इंदौर के पास एक गांव में होगी। यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है।
श्रीराम ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "अक्षय, सोनम कपूर और राधिका आप्टे 'पैड मैन' की शूटिंग इंदौर के पास एक गांव में करेंगे।" निर्देशक आर. बाल्की के साथ श्रीराम की यह पांचवीं फिल्म है। इससे पहले दोनों ने साथ में 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों में काम किया है।
अक्षय और सोनम की जोड़ी दूसरी बार इस फिल्म में साथ करती हुई नजर आएगी। इससे पहले ये दोनों 2011 में आई फिल्म 'थैंक्यू' में भी साथ कर चुके हैं। लेकिन राधिका आप्टे के साथ खिलाड़ी कुमार पहली बार काम करने जा रहे हैं।
तमिलनाडु के मुरुगनाथम 'पैड मैन' के नाम से लोकप्रिय हैं। वह महिलाओं को सस्ता सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेन कथा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस अलावा वह ‘नाम शबाना’ और ‘2.0’ में भी नजर आने वाले हैं।
Latest Bollywood News