A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लॉकडाउन में 'मलंग 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं फिल्म मेकर मोहित सूरी, शेयर की ये फोटो

लॉकडाउन में 'मलंग 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं फिल्म मेकर मोहित सूरी, शेयर की ये फोटो

मलंग इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 

लॉकडाउन में मलंग 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं मोहित सूरी- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @MOHITSURI लॉकडाउन में मलंग 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं मोहित सूरी

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम गई है। इस घातक महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस समय फिल्मों की शूटिंग और रिलीज भले ही रोक दी गई है, लेकिन फिल्म मेकर मोहित सूरी अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर कर बताया कि वो मलंग 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पहला ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है।

बता दें कि मलंग इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 

मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फेमस डायरेक्टर अलफ्रेड हिचकॉक का कोट लिखा है- 'एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए आपके पास तीन चीजें: स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट होनी चाहिए।'

Latest Bollywood News