A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड खुद पर बनने वाली फिल्म को शुरू में हां क्यों नहीं कह सके थे अजहर

खुद पर बनने वाली फिल्म को शुरू में हां क्यों नहीं कह सके थे अजहर

फिल्म अजहर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में इमरान हाशमी, अहरुद्दीन की भूमिका को पर्दे पर उतारते हुए नजर आएंगे।

azhar- India TV Hindi azhar

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म अजहर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में इमरान हाशमी, अजहरुद्दीन की भूमिका को पर्दे पर उतारते हुए नजर आएंगे। हाल ही में अजहरुद्दीन ने कहा है कि उनके जीवन पर फिल्म (अजहर) बनाने के लिए हरी झंडी देने से पूर्व उन्हें खुद को इस चीज के लिए तैयार करने में बहुत समय लगा। यहां मंगलवार को फिल्म के प्रचार के लिए एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा, "मुझे खुद को मनाने में बहुत समय लगा। मैंने जब पटकथा पढ़ी, तो मैंने काफी बदलाव किए और फिल्म निर्माता इन बदलावों के लिए तैयार भी हो गए।"

इसे भी पढ़े:- इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो इतनी डरी हुई हैं संगीता बिजलानी

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उनकी पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी सशंकित थीं। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। मैंने भी रिपोर्ट पढ़ी हैं, लेकिन नहीं जानता कि ये कितनी सच्ची हैं।"

इमरान हाशमी अभिनीत 'अजहर' में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अजहरुद्दीन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। उन पर 2000 में मैच-फिक्सिंग में संलिप्त होने का आरोप था, जिसके कारण उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

टॉनी डिसूजा निर्देशित फिल्म में जहां इमरान को अजहरुद्दीन की भूमिका में देखा जा रहा है, वहीं प्राची देसाई को उनकी पहली पत्नी और नरगिस फाकरी को संगीता के किरदार में देखा जा रहा है। इसके अलावा इसमें लारा दत्ता वकील की भूमिका में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News