Birthday Special: मिथुन चक्रवर्ती ने डेब्यू फिल्म में ही जीता था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, जानें उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से
बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती का आज 71वां जन्मदिन है। जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुने किस्से
बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती का आज 71वां जन्मदिन है। मिथुन बॉलीवुड के उन महान हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया। मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के ही अपने अभिनय के दम से बुलंदियों को छुआ।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का सिनेमाजगत का सफल आसान नहीं था। कई फिल्मे फ्लॉप होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। जिसके बाद उन्हें सफलता मिली।
Indian Idol 12: आदित्य नारायण का जबरदस्त ट्रांफॉर्मेशन, दो महीने में हुए Fat To Fit
मिथुन अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोलकाता से निकलकर पुणे आए। यहां पर उन्होंने 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' में दाखिला लिया। एक्टिंग के गुर सीखने के बाद डांसिंग क्वीन हेलेन के साथ बतौर असिस्टेंट बनकर उनके साथ काम करने लगे। इसी दौरान मिथुन को फिल्म 'दो अंजाने' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और इस फिल्म में मिथुन का किरदरा मात्र 2 मिनट का था। इसके बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 1976 में आई फिल्म "मृगया" ने उनकी किस्मत चमका दी।
अनुपम खेर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ क्लासिक लुक में आए नजर
डेब्यू फिल्म 'मृगया' के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
90 का दशक मिथुन दा के लिए बड़े ही संघर्षों का सफर रहा है। साल 1993 से 1998 तक मिथुन लगभग 33 फ्लॉट फिल्मे कर चुके थे। ऐसे में कोई और होता तो शायद अपनी हार मान लेता, लेकिन मिथुन दा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में साइन की। जिसमें 'सुरक्षा', 'हम पांच', 'डिस्को डांसर', 'बॉक्सर', 'गुलामी', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'अग्निपथ', 'घर एक मंदिर', 'प्यार का मंदिर' और 'प्यार झुकता नहीं' शामिल हैं।
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने दिया था शादी का ऑफर, कही थी ये बात
मिथुन ने बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। फिल्मों के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने टेलीविजन पर भी अपना हाथ अजमाया और वह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के बतौर जज नजर आए।
फिल्मों और टीवी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती बिजनेस मैन भी हैं। कई हिल स्टेशन्स पर मिथुन के होटल्स भी हैं।
श्रीदेवी के साथ जुड़ा था नाम
1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की शूटिंग के समय ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी और श्रीदेवी चाहती थी कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक दे कर उनके पास आ जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए।