A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Janmashtami 2019 पर 'मिशन मंगल' हुआ 'मिशन माखन', फिल्म की सफलता के बाद अमूल ने इस अंदाज में सराहा

Janmashtami 2019 पर 'मिशन मंगल' हुआ 'मिशन माखन', फिल्म की सफलता के बाद अमूल ने इस अंदाज में सराहा

'मिशन मंगल' 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई कलाकारों ने वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है।

Mission Mangal to Mission Makhan- India TV Hindi Mission Mangal to Mission Makhan

मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की अपार सफलता को देखते हुए डेयरी कंपनी अमूल इंडिया की ओर से इसे एक बेहद ही खास अंदाज में सराहा गया है। जन्माष्टमी (Janmashtami 2019) का मौका देख इसे 'मिशन माखन' नाम दिया गया है। यह ब्रांड अक्सर किसी मशहूर या चर्चित घटना या व्यक्ति के बारे में चुटीले अंदाज में बयां करने के लिए जाना जाता है और इस बार भी अमूल ने कुछ ऐसा ही किया।

अमूल द्वारा बनाए गए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, "अमूल टॉपिकल : मिशन मंगल अभियान में इसरो के जिन वैज्ञानिकों ने योगदान दिया, उन पर बॉलीवुड हिट।"

तस्वीर में अपने गले पर आईडी कार्ड लटकाए हुए एक पुरुष और एक स्त्री ब्रेड और बटर का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में एक रॉकेट भी बनी हुई है और इसमें 'अमूल मार्स अपील' के साथ-साथ मिशन माखन भी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है।

इस फोटो को ट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा, "कितना मजेदार है! यह हमेशा ही बहुत-बहुत खास होता है! धन्यवाद अमूल! अगली बार मैं अपने लुक के साथ इस हेयर बैंड का ऐड करूंगी।"

व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, 'मिशन मंगल' ने अब तक भारत में 128.16 करोड़ का व्यवसाय किया है।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा ने पिता अशोक चोपड़ा के जन्मदिन पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- काश आप हमारे साथ होते..

आयुष्मान खुराना की Andhadhun अब साउथ कोरिया में होगी रिलीज, भारत और चीन में कर चुकी है ताबड़तोड़ कमाई

Latest Bollywood News

Related Video