A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता के लिए प्यार भरे पोस्ट के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, हो रही वायरल

मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता के लिए प्यार भरे पोस्ट के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, हो रही वायरल

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन का एक पोस्ट खूब सुर्खियों में है।

Milind Soman and Ankita Konwar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MILIND SOMAN Milind Soman and Ankita Konwar

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन का एक पोस्ट खूब सुर्खियों में है। इस पोस्ट में मिलिंद ने अपने दिल की बात इस तरह से लिखी है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। खास बात है कि इस पोस्ट के साथ मिलिंद ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है वो भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस पोस्ट और इस तस्वीर का कनेक्शन मिलिंद की निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ है। 

सैफ और करीना के दूसरे बच्चे से 7 दिन बाद भी नहीं मिली हैं दादी शर्मिला टैगोर, जानिए क्या है वजह

इस तस्वीर में मिलिंद पत्नी अंकिता के साथ कोजी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर ने एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस कैप्शन में मिलिंद सोमन ने लिखा- 'दुनिया भर में सात साल तक साथ में घूमने के बाद...समुद्र के अंदर डाइविंग करना, पहाड़ों से नीचे क्लाइंब करना, कई देशों में जाना, जंगलों में घूमने के बाद...मेरी सबसे फेवरेट जगह ये है.. तुम्हारी बाहों में इस तरह से शांति से सोना।'

मिलिंद की ये तस्वीर उनके फैंस को  पसंद आ रही है और वो लगातार इस पर कमेंट कर रहे। मिलिंद ने अंकिता संग 22 अप्रैल 2018 को शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज थी। मिलिंद अंकिता के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले मिलिंद ने अंकिता को देखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। 

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट बैन पर कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी पर कसा तंज

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- 'तुम्हारे लिए मेरा प्यार दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है..चाहे बुरा वक्त हो या फिर अच्छा..चाहे खुशी हो या फिर गम..एक दूसरे के साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहेंगे।' 

Latest Bollywood News