गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का मुंबई में बीती रात निधन हो गया। 88 साल की निम्मी पिछले कई महीनों से बीमार थीं, मुंबई क सरला नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। 25 मार्च की शाम 6 बजे निम्मी ने आखिरी सांस ली। निम्मी 1949 से लेकर 1965 तक तकरीबन 16 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहीं। वो बेहतरीन अदाकारा थीं। निम्मी का असली नाम 'नवाब बानो' था।. निम्मी ने एस अली राजा से शादी की थी जो साल 2007 में चल बसे थे।
निम्मी को राजकपूर ने अपनी फिल्म बरसात में ब्रेक दिया था, निम्मी का नाम राज कपूर ने ही नवाब बानो से बदलकर निम्मी कर दिया था। बरसात फिल्म के हिट होने के बाद निम्मी ने आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब जैसी तमाम फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान
निम्मी के निधन पर बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
अभिनेता ऋषि कपूर
नावेद जाफरी
जावेद जाफरी
गौतम चिंतामणि
महेश भट्ट
अल्का लांबा
तबस्सुम
अतुल मोहन
निम्मी अपने दौर में काफी डिमांड मे रहा करती थीं, बड़े बड़े फिल्मी सिातरे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक रहते थे।
कोरोना वायरस: अमिताभ बच्चन ने खाली ट्रेनों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की दी सलाह
कोरोना वायरस के खौफ से टली 'वंडर वुमन' की रिलीज
Latest Bollywood News