A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मीना कुमारी को भी करना पड़ा था ट्रिपल तलाक का सामना, झेल चुकी थीं हलाला का दर्द

मीना कुमारी को भी करना पड़ा था ट्रिपल तलाक का सामना, झेल चुकी थीं हलाला का दर्द

मीना कुमारी को फिल्म इंडस्ट्री में 'ट्रेजडी क्‍वीन' के नाम जाना जाता था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। मीना कुमारी ने अपने बेहतरीन किरदारों से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी थी। लेकिन पर्दे पर वह जितनी चमकती हुई सितारा थीं उतनी ही...

meena Kumari

जिंदगी की इस बड़ी दुर्घटना ने मीना कुमार को मानसिक रूप से बिल्कुल तोड़कर रख दिया था। इसके बाद ही वह अपने दिमाग को शांत रखने के लिए बहुत शराब पीने लगीं। मानसिक तनाव और बढ़ता शराब का सेवन ही उनकी अकाल मृत्यु की भी वजह बन गया। मीना वर्ष 1972 को इस दुनिया को अलविद कह गई थी, उस समय वह सिर्फ 39 साल की ही थीं।

Latest Bollywood News