अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मानुषी छिल्लर, निभाएंगी संयोगिता का रोल
'पृथ्वीराज' साल 2020 में दिवाली पर दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।
मुंबई: साल 2017 में अपने सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर अगले साल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। वे अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' में संयोगिता का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन टेलीविजन पर 'चाणक्य' को डायरेक्ट कर चुके चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे।
'पृथ्वीराज' का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का कहना है कि टीम एक गॉर्जियस, स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट चेहरे की तलाश कर रहे थे, जो मानुषी छिल्लर में दिखा। मानुषी ने इसके लिए कुछ दिन पहले ऑडिशन दिया था।
सिंधी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने सुबह-सुबह अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे दीपिका-रणवीर
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, 'हमने इस रोल के लिए कई सारे यंग और नए चेहरों का ऑडिशन लिया। संयोगिता काफी मजबूत और आत्म विश्वास से भरपूर लड़की थी। हमें ये बात मानुषी में दिखाई दी। उसने हर बार बहुत ही अच्छा काम किया। वो हफ्ते में 6 दिन रिहर्सल करती थी।'
वहीं, मानुषी का कहना है, 'मैं इस यात्रा के माध्यम से मिलने वाली सीख से बहुत खुश और रोमांचित हूं। मेरी लाइफ अब तक वास्तव में किसी फेयरी टेल से कम नहीं रही है। मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड बनने से लेकर, अब मेरी पहली फिल्म के रूप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिल रहा है, यह हमारे जीवन के एक नए, रोमांचक अध्याय की तरह है।'
Marjaavaan vs Motichoor Chaknachoor: सिद्धार्थ-रितेश और नवाजुद्दीन की फिल्मों में होगी टक्कर
संयोगिता का रोल निभाने को लेकर मानुषी ने कहा, 'वह एक शक्तिशाली व्यक्तित्व थी। जो सही है, उसके लिए खड़ी हुई और अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले खुद से लिए। उसका जीवन भारतीय इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय है और मैं उसे यथासंभव सटीक रूप से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।'
'पृथ्वीराज' साल 2020 में दिवाली पर दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।