इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में बायोपिक बनाने का बड़ा ट्रेंड शुरू हो गया है। आए दिनों कई बायोपिक फिल्में आईं और दर्शकों को पसंद आने लगीं। इसके बाद फिल्म निर्माताओं में बायोपिक बनाने की होड़ सी लग गई। अब कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर 18वीं शताब्दी की मराठा योद्धा रानी पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी की बायोपिक के साथ प्रोड्यूसर बनने के लिए तैयार हैं। मुंतशिर ने गुरुवार को ट्वीट कर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा, "एक मराठा योद्धा रानी, जिसकी कहानी हर भारतीय को पता होनी चाहिए।"
उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग मनोज मुंतशिर एंटरटेनमेंट के अलावा अन्य कई हैशटैग का प्रयोग भी किया। इसके साथ ही मनोज ने ट्वीट के बीच में हर-हर महादेव भी लिखा।
ट्विटर पर मनोज ने आगामी फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है।
इसकी पटकथा दिलीप भोसले ने लिखी है, जो फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। यह चार भाषाओं - हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इसमें मुंतशिर ने लिरिक्स और डायलॉग भी लिखे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म मराठा योद्धा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी की बायोपिक बनेगी, जिन्होंने 18वीं शताब्दी में मध्य और उत्तर भारत के मालवा क्षेत्र में 28 साल तक शासन किया था।
(इनपुट-आईएएनएस)
यहां पढ़ें
Latest Bollywood News