mamta kulkarni
‘’ममता ने पूछा क्या ये वाकई सच है? मैंने कहा- हां। लेकिन जब मैंने ममता से कहा कि इसके लिए उन्हें अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा रिवील करना होगा, ये सुनकर वो शॉक्ड रह गईं। लेकिन हमने उन्हें बताया कि इसमें उनका कोई भी पार्ट नहीं दिखाई देगा, फोटोशूट टॉपलेस होगा लेकिन सेंशुअस और एस्थेटिक तरीके से।‘’
जयेश ने आगे बताया कि ये सुनकर ममता नर्वस थीं। उन्होंने हमसे कुछ वक्त मांगा। ममता ने उस वक्त यही कहा कि उन्हें नहीं पता इसमें कितना रिस्क है। अगर यह कामयाब रहा तो ठीक है, अगर ये प्लान फ्लॉप हो गया तो उन्हें घर और इंड्रस्ट्री दोनों से निकाल दिया जाएगा।‘’
आगे पढ़िए, इस शर्त पर फोटोशूट के लिए राजी हुईं थी ममता
Latest Bollywood News