मुंबई: आज कल बाल वेश्यवृत्ति को लेकर कई खबरें को मिल जाती हैं। कई देशों में बच्चों के साथ यह घिनोना अपराध चल रहा है। इसे लेकर हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा मल्लिका शेरावत ने कहा है कि कई देशों में फल-फूल रहे बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ना जरूरी है और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है। मल्लिका को हाल ही में बच्चों के यौन शोषण व मानव तस्करी के बारे में बात करने के लिए एम्सटर्डम स्थित डच संगठन 'फ्री अ गर्ल' के मुख्यालय पर निमंत्रित किया गया।
इसे भी पढ़े:-
मल्लिका ने अपने बयान में कहा, " कई देशों में चल रही बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ने और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है। अब यह कार्रवाई का वक्त है।"
अभिनेत्री ने वृत्तचित्र 'फ्री अ गर्ल' में भी काम किया है, जिसकी शूटिंग यहां पर बड़े पैमाने पर की गई है। मल्लिका ने कहा कि इसकी शिकार लड़कियों की मदद करने व न्याय की मांग करने के लिए समाज को लामबंद होने का जरूरत है।
मल्लिका को काफी वक्त से किसी फिल्म में अभिनय करते हुए नही देखा गया है। लेकिन पिछले दिनों पेरिस में उनके साथ हुई लूटपाट के कारण वह सुर्खियों में छा गई थीं।
Latest Bollywood News