बॉलीवुड सितारे अपनी थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों में सेलिब्रिटीज को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है। मगर इन सेलिब्रिटीज के परिवार और दोस्तों की इस तरह की तस्वीरें देखने को कम मिलती हैं। सुर्खियों में बनी रहने वालीं मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर बेटे अरहान और उनके पिता अरबाज खान(Arbaaz khan) की पुरानी फोटो शेयर की है।
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत कम शेयर करती हैं। मगर इस बार उन्होंने पिता-बेटे अरबाज- अरहान की फोटो का कोलाज बनाकर शेयर किया है। इस फोटो में अरहान बिल्कुल अपने पिता के जैसा लग रहा है। फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- अरहान तुम अपने पिता की हूबहू कॉपी हो।
Image Source : INSTAGRAMScreenshot of malaika arora insta story
अरबाज खान ने रविवार को 52वां जन्मदिन मनाया है। बर्थ डे सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गाना गाया। अरबाज ने गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में वह 'ये दोस्ती', 'एक अजनबी हसीना से', 'दर्द-ए-दिल' और 'चुरा लिया है तुमने जो दिल' को गाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें मलाइका अरोड़ा औ अरबाज खान का मई 2017 में तलाक हो गया था। दोनों का एक 16 साल का बेटा अरहान खान भी है।
Also Read:
Article 370 हटने पर फूटा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का गुस्सा, अन्य पाक सेलेब्स ने दिए ये रिएक्शन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडियन आर्मी के खिलाफ किया भद्दा कमेंट, हुईं बुरी तरह ट्रोल
Latest Bollywood News