हैदराबाद: देश में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर दिन-रात काम कर रहे तेलंगाना पुलिस बल की तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सराहना की। बता दें कि देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इसे रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन डॉक्टर, पुलिस, मीडिया कर्मी और सफाई कर्मियों के अलावा कई लोग देश की सेवा में जुटे हैं।
महेश बाबू ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, "मैं कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही तेलांगना पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उनकी अथक मेहनत असाधारण है। सबसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे जीवन और हमारे परिवारों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत-बहुत आभार !!"
उन्होंने आगे लिखा, "हमारे देश और यहां के लोगों के प्रति आपके निस्वार्थ समर्पण को सलाम।"
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए महेश बाबू ने पहले 1 करोड़ और बाद में 25 लाख रुपये का योगदान दिया था। वो सोशल मीडिया पर भी लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहते हैं।
(IANS इनपुट के साथ)
Latest Bollywood News