A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड माधुरी दीक्षित ने शेयर की बहन के साथ पुरानी फोटो, दोनों में फर्क करना मुश्किल

माधुरी दीक्षित ने शेयर की बहन के साथ पुरानी फोटो, दोनों में फर्क करना मुश्किल

माधुरी दीक्षित की इस फोटो को देखकर फैंस असमंजस में हैं कि कौन एक्ट्रेस है और कौन बहन है। 

MAdhuri Dixit- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM माधुरी दीक्षित ने बहन के साथ शेयर की फोटो

मुंबई: बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने अपने स्कूल के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर भी एक डांस प्रतियोगिता की है। तस्वीर में अभिनेत्री अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं और वे एक दूसरे से इतनी मिलती-जुलती नजर आ रही हैं कि बताना मुश्किल है कि असल में माधुरी कौन हैं!

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "यह मेरी पसंदीदा यादों में से एक है जो मेरी बहन के साथ की है। हम हमेशा स्कूल की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे। यहां अपने पसंदीदा डांस बडी के साथ एक बचपन की पुरानी याद साझा कर रहे हैं। मुझे बताएं कि आपकी पसंदीदा बचपन की स्मृति क्या है!"

माधुरी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कई प्रशंसकों ने उन्हें पहचानने की कोशिश की। एक ने कमेंट किया, "आप पीछे हो।" वहीं अन्य ने लिखा कि "आप बाईं तरफ खड़ी हो माधुरी मैम।"

बता दें कि माधुरी दीक्षित जल्द ही रिएलिटी शो डांस दीवाने में बतौर जज दिखाई देंगी। इस शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते लोगों को घर पर ही वीडियो बनाकर शेयर करना है। 

Latest Bollywood News