मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हिन्दी फिल्म जगत में तो अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन नृत्य कला से सभी को अपना दीवाना बना चुकी हैं। लेकिन अब वह अपने करियर की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। दरअसल अब वह मराठी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि, उनकी मराठी फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। माधुरी का कहना है कि मराठी फिल्म जगत के विकास से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
यह फिल्म एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ हास्य का भी समावेश किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओसकर करेंगे। उन्होंने ही देवश्री शिवाडेकर के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी है। माधुरी ने कहा, "यह कहानी हर घर की है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ खास है। इसके न केवल आपको आशा और प्रेरणा मिलेगी, बल्कि साथ ही यह फिल्म आपको अपने जीवन को सही तरीके से जीने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। मेरे लिए इस फिल्म को चुनने के सबसे बड़ा कारण था कि यह हर किसी के दिल को छू लेने वाली फिल्म है।"
माधुरी ने अपने करियर में 75 से अधिक फिल्मों में काम किया है और बतौर अभिनेत्री यह उनकी पहली मराठी फिल्म है। माधुरी ने कहा कि मराठी फिल्म जगत बेहतरीन रूप से विकसित हो रहा है। इस फिल्म जगत में कितनी ही कहानियों को शानदार तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई मराठी फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन जिस प्रकार से इस फिल्म की कहानी ने उन्हें उत्साहित किया, वैसी अब तक किसी भी मराठी फिल्म की कहानी ने उनके मन को नहीं छुआ। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। (AIB की कॉमेडियन मल्लिका दुआ का बड़ा खुलासा, हो चुकी हैं यौन शोषण का शिकार)
Latest Bollywood News