मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार डांस मूव्स की वजह से दुनियाभर में अपनी अलग ही जगह बना चुकी हैं। लेकिन अब वह अपनी नई पारी शुरुआत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। दरअसल माधुरी जल्द ही सिंगिंग क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। वह 'द फिल्म स्टार' नाम के एल्बम के साथ संगीत की दुनिया में आगाज करने के लिए तैयार हैं। माधुरी अपने संगीत करियर की शुरुआत 'तू है मेरा' गीत से करेंगी। यह एकल गीत उनके प्रशंसकों को समर्पित है। अभिनेत्री ने कहा कि संगीत हमेशा से उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है और वह अपने प्रशंसकों के लिए इस नए अध्याय को जश्न और आभार के भाव के साथ शुरू करना चाहतीं हैं।
'तू है मेरा' भारतीय शास्त्रीय लोक संगीत और पश्चिमी पॉप लिरिक्स व धुनों का सम्मिश्रण है। माधुरी ने अपने बयान में कहा, "संगीत शुरू से ही मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट थी कि मुझे इस नए अध्याय की शुरुआत जश्न और मेरे प्रशंसकों के लिए आभार के भाव के साथ करना है, जिन्होंने मुझे बहुत ज्यादा समर्थन और बेशर्त प्यार दिया। इसलिए उनकी प्रशंसा के सफर का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता था।" (कंगना रनौत पर भड़के आदित्य पंचोली, भेज सकते हैं लीगल नोटिस)
इस बहुभाषी गाने का विचार पिछले साल माधुरी, उनके पति श्रीराम नेने और सैट बिसला के बीच हुई बैठक के बाद तय हुआ। बिसला लॉस एंजेलिस के बेवरली हिल्स में 'ग्लोबल आर्टिस्ट डिस्कवरी' और 'ए एंड आर' (डिवेलपमेंट फर्म) के संस्थापक हैं। अपने पहले गाने के बारे में माधुरी ने बताया कि प्रतिभाशाली लोगों से भरी टीम के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात रही। अभिनेत्री ने उम्मीद जताई है कि लोग इसे पसंद करेंगे। एल्बम के अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है। माधुरी ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है और वह एक मराठी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं।
Latest Bollywood News