A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड माधुरी दीक्षित की डांस अकादमी ने शुरू किया वर्चुअल समर डांस कैंप

माधुरी दीक्षित की डांस अकादमी ने शुरू किया वर्चुअल समर डांस कैंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की डांस अकादमी ने वर्चुअल डांस समर कैंप शुरू किया है। शुक्रवार को शुरू होने वाला यह कैंप 45 दिनों तक चलेगा।

madhuri dixit- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MADHURIDIXITNENE माधुरी दीक्षित

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की अकादमी, डांस विद माधुरी (डीडब्ल्यूएम) ने वर्चुअल समर डांस कैप का आयोजन किया, जिससे लोगों को डांस समर कैंप गतिविधि के माध्यम से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। समर डांस कैंप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग अपनी पसंद और कौशल के आधार पर डांस फॉर्म का चयन कर सकें। शुक्रवार को शुरू होने वाला यह कैंप 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें ऑडियंस डीडब्ल्यूएम वेबसाइट पर अपने वीडियो अपलोड करके भाग ले सकते हैं, जहां विजेताओं का चयन यूजर्स के आधार पर किया जाएगा।

माधुरी ने कहा, "समर कैंप मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और मैंने उस समय के दौरान बहुत सी नई चीजें सीखी हैं। चल रहे वैश्विक लॉकडाउन के साथ, हम नहीं चाहते हैं कि लोग कुछ नया सीखने का अवसर खो दें, इसलिए पूरी टीम ने फैसला किया है कि इसका इस समर भी आयोजन किया जाए।"

उन्होंने कहा, "यह एक डिजिटल समर कैंप है जहां यूजर्स कुछ नया सीख सकते हैं और अपने तनाव को भी दूर कर सकते हैं।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News