इस समय डोमिनिका में रह रहे भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ और बारबुडा पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में रहस्यमय महिला बारबरा जैबरिका का नाम लिया। गंभीर आरोप लगने के बाद बारबरा ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों की इस स्टोरी पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बता दें कि चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। उसे तीन दिन बाद 26 मई को डोमिनिका में पकड़ लिया गया था।
Image Source : twitter मधुर भंडारकर का ट्वीट
दिलीप कुमार से मिलने अस्पताल पहुंचे मधुर भंडारकर, कहा- उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें
मधुर भंडारकर का कहना है कि दोनों की इस स्टोरी पर मिनी वेब सीरीज या फिर फिल्म बननी चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर एक लिंक शेयर करते हुए लिखा- 'इस स्टोरी पर सीधे मिनी सीरीज या फिल्म बना देनी चाहिए।'
चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआई और भारतीय जैसे दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उनके मुवक्किल का अपहरण कर लिया तथा उसे नौका के जरिए डोमिनिका पहुंचा दिया।
चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है। दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।
(PTI/IANS इनपुट के साथ)
Latest Bollywood News