A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मधुर भंडारकर ने भारतीय सेना के लिए किया कुछ ऐसा कि गर्वान्वित हो जाएंगे आप

मधुर भंडारकर ने भारतीय सेना के लिए किया कुछ ऐसा कि गर्वान्वित हो जाएंगे आप

मधुर भंडारकर को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मधुर भंडारकर ने यह सम्मान भारतीय सेना और उनके परिवार वालों को समर्पित किया।

mnadhur- India TV Hindi mnadhur

न्यूयॉर्क: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह सम्मान भारतीय सेना और उनके परिवार वालों को समर्पित किया। भंडारकर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "न्यूयॉर्क के यूएन हॉल में भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित। मैं इसे भारतीय सेना और उनके परिवार वालों को समर्पित करता हूं।"

भंडारकर पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं। भंडारकर 'ट्रैफिक सिग्नल', 'चांदनी बार', 'फैशन' और 'पेज 3' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।

अनुपम खेर ने भंडारकर को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी।

मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल को 3 साल की सजा

Latest Bollywood News