माधवन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, घर में दूसरे धर्म का चिन्ह देख किया था ट्रोल
घर में धार्मिक चिन्ह देखने के बाद कुछ लोग बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन को ट्रोल कर रहे थे। माधवन ने ट्वीट कर इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्टर आर.माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में माधवन के घर में क्रिश्चिन धर्म का क्रॉस नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया था। मगर अब माधवन ने इन ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया है।
माधवन ने ट्वीट करके सभी का मुंह बंद करवा दिया। माधवन ने ट्वीट किया- मैं आप जैसे लोगों से रिस्पेक्ट की परवाह नहीं करता हूं। मैं आशा करता हूं आप जल्द ही ठीक हो जाओ। रानी की बात है कि आप इतने बीमार हैं कि आपने गोल्डन टेम्पल की फोटो नहीं देखी और नहीं पूछा कि क्या मैं सिख धर्म में परिवर्तित हो गया हूं। मैंने दरगाह से भी आशीर्वाद लिया था और पूरी दुनिया के सभी धार्मिक जगहों की। कुछ गिफ्ट मिलीं और कुछ मैंने खरीदी। मेरे घर में सभी धर्मों को सम्मान किया जाता है। मुझे बचपन में गर्व के साथ अपनी पहचान बनाए रखने के लिए सिखाया गया है, लेकिन उसी के साथ हर विश्वास और धर्म का सम्मान करें यह भी सिखाया गया। मैं प्रत्येक धर्म को अपना मानता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी उसका अनुसरण करेगा। मैं हर दरगाह, गुरूद्वारे और चर्च में प्रार्थना करता हूं। इन जगह पर भी मुझे हिंदू होने के बावजूद प्यार मिला है। मैं कैसे इनका सम्मान ना करुं। मेरे पास विशाल यात्रा और अनुभव से साबित होने के लिए मेरे पास बहुत सारा प्यार और सम्मान है, एकमात्र सच्चा विश्वास है। आपको भी शांति और प्यार।
माधवन के इस ट्वीट के बाद सभी ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दी। उनके ट्वीट को बहुत लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन रॉकेट्री: द नंबी इंफेक्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट भी वह खुद ही कर रहे हैं। माधवन फिल्म में इसरो के वैज्ञानिक की किरदार निभाते नजर आएंगे।
Also Read:
'मिशन मंगल' देख बच्ची ने बनाई ऐसी तस्वीर की इमोशनल हो गए अक्षय कुमार, शेयर किया पोस्ट
Video: शादी के फंक्शन में पहुंच गई 'रिंकू भाभी', सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी से लोगों को जमकर हंसाया