लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फिल्म 'होम एलोन' स्टार मैकॉले कलकिन को फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभा चुके दिवंगत स्टार जॉन हर्ड के निधन के बाद पहली बार देखा गया है। हर्ड ने 1990 की फिल्म 'होम एलोन' में पीटर मैक्केलिस्टर का किरदार निभाया था, जो फिल्म में केविन (मैकॉले) के पिता बने थे।
वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, मैकॉले को इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रेंडा सांग के साथ डिनर डेट के दौरान देखा गया था।
हर्ड बीते सप्ताह कैलिफोर्निया के पाओलो आल्टो के होटल रूम में मृत मिले थे। हालांकि, अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Latest Bollywood News