A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मशहूर गीतकार पंडित किरण मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन, हाल ही में लगवाई थी कोरोना वेक्सीन

मशहूर गीतकार पंडित किरण मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन, हाल ही में लगवाई थी कोरोना वेक्सीन

गीतकार पंडित किरण मिश्र का ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते उनके लंग्स काफी डैमेज हो गए और उनका निधन हो गया।

pandit kiran mishara dies of corona virus- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE pandit kiran mishara dies of corona virus

मुंबई। अपने भक्ति गीतों के लिए मशहूर गीतकार पं किरण मिश्र का आज दिन में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।  कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें अंधेरी पूर्व के सेवन हिल्स अस्पताल में 13 अप्रैल को दाखिल कराया गया था। कोरोना के चलते उनकी हालत काफी बिगड़ गई और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

पंडित किरण मिश्र के सुपुत्र स्वदेश मिश्र ने उनके निधन की पुष्टि की है। पंडित किरण मिश्र ने 15 दिन पहले ही कोरोना वेक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

आपको  बता दें कि साहित्य क्षेत्र में कई पुरस्कारों और सम्मानों से अलंकृत पंडित किरण मिश्र ने कई धारावाहिकों और फिल्मों के लिए गीत लिखे थे।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पंडित किरण मिश्र का आक्सीजन लेवल एकदम से गिर गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। तब परिजन उन्हें हार्ट के डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी और सीटी स्कैन के रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली। 

Latest Bollywood News